E-Rickshaw Collides with Bike in Gursahayganj Two Injured ई-रिक्शा में बाइक में मारी टक्कर, दो घायल, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsE-Rickshaw Collides with Bike in Gursahayganj Two Injured

ई-रिक्शा में बाइक में मारी टक्कर, दो घायल

Kannauj News - गुरसहायगंज-अमोलर मार्ग पर एक अनियंत्रित ई-रिक्शा ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार अमन और प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से अमन को मेडिकल कॉलेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 17 April 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा में बाइक में मारी टक्कर, दो घायल

गुरसहायगंज, संवाददाता। गुरसहायगंज-अमोलर मार्ग पर अनियंत्रित ई-रिक्शा में बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार की देर शाम ग्राम धमियापुर निवासी अमन पुत्र रामपाल अपने एक अन्य साथी प्रदीप पुत्र रूपलाल के साथ बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ई रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र गुरसहायगंज ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल अमन को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि ग्रामीणों ने ई रिक्शा चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा चालक को कोतवाली भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।