Farmer Protests Against Cash Demand at Kanha Gaushala Amidst Poor Conditions of Cattle कान्हा गौशाला में भूसा दान करने पहुंचे किसान से मांगे पैसे, हंगामा, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFarmer Protests Against Cash Demand at Kanha Gaushala Amidst Poor Conditions of Cattle

कान्हा गौशाला में भूसा दान करने पहुंचे किसान से मांगे पैसे, हंगामा

Kannauj News - तिर्वा के कान्हा गौ शाला में भूसा दान करने गए किसान से कर्मियों ने नगदी की मांग की। किसान ने पैसे देने से मना किया, जिससे विवाद हुआ। ग्रामीणों ने गोशाला के अंदर जाकर दुर्दशा देखी और हंगामा किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 22 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
कान्हा गौशाला में भूसा दान करने पहुंचे किसान से मांगे पैसे, हंगामा

तिर्वा। कान्हा गौ शाला में भूसा दान करने गए किसान से गोशाला कर्मियों ने नगदी की मांग कर दी। किसान ने पैसे देने से मना किया तो विवाद होने लगा। इसपर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग गोशाला के अंदर चले गए। वहां गांवंशों की दुर्दशा और बदहाली देखकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है। ठठिया के अड्डापुरवा खैरनगर में तिर्वा नगर पंचायत की कान्हा गौ शाला में करीब 320 गौ वंश संरक्षित हैं। मंगलवार की सुबह अड्डा पुरवा निबासी शिशुपाल सिंह गोवंशों को भूसा दान करने पहुंचे। इसपर वहां तैनात कर्मियों ने भूसा की जगह नगदी देने की मांग कर दी। इस बात को लेकर उसकी बहस हुई। देखते देखते वहां गांव के करीब 30 से 40 लोग पहुंच गए। लोग गोशाला के अंदर चले गए वहां गो वंशियो की बदतर स्थित देखकर हंगामा करने लगे। चलने से लाचार गौ वंशियो को प्यास से तड़पता देखकर उन्हें पानी पिलाया और परिसर में महीनों से सफाई न होने से बने कीचड़ को देखकर हंगामा काटा। भूसे के कमरे से भी गौ वंशियो के शव देख ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। एक घण्टे तक ववाल चलाता रहा। मौके पर पहुंचे तिर्वा नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता ने लोगों को समझाते हुए दोषी कर्मियों को हटाए जाने की बात कही । अड्डा पुरवा निबासी गौ सरंक्षक दल के जिलाध्यक्ष देवराज सिंह ,बाबू सिंह ,शिशुपाल सिंह ,इंस्पेक्टर सिंह ,जितिन ,विजय ,अजय ,कल्लू ,सन्तोष, लल्ला ,नरेंद्र ,श्यामसिंह चौहान ,राजू चौरसिया ,पिंटू ,दीपू यादव सहित करीब 30 से 40 लोग मौजूद रहे । गौ रक्षक दल के जिलाध्यक्ष देवराज सिंह ने बताया कि चेयरमैन प्रतिनिधि ने नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को भेजकर व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करवाने का भरोसा दिलाया है। यदि व्यस्थाए बेहतर नही होंगी तो प्रदर्शन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।