संचारी रोग और मच्छर जनित बीमारियों को लेकर जिले के 17 इलाके हाई रिस्क घोषित
Kannauj News - कन्नौज में गर्मी के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने 17 ग्रामीण क्षेत्रों को हाई रिस्क के रूप में चिन्हित किया है। विशेष संचारी रोग अभियान के तहत सफाई, फागिंग और एंटीलार्वा का...

कन्नौज, संवाददाता। गर्मी का मौसम आते ही जिले में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। ऐसे में संचारी रोगों खासकर मच्छर जनित बीमारियों से निपटने को स्वास्थ्य महकमे ने कवायद तेज कर दी है। इसके तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 17 स्थान ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जहां अन्य जगहों की अपेक्षा मच्छर जनित बीमारियों का खतरा अधिक है। विशेष संचारी रोग अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग इन स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर साफ सफाई से लेकर फागिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव कराया रहा है। जिले में 1 अप्रैल से 30 तक विशेष संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें साफ-सफाई, स्वच्छता, एंटीलार्वा छिड़काव, फॉगिंग, नाला-नालियों की सफाई तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने ऐसे क्षेत्रों का सर्वे कराया था।
डीएमओ डॉ. उदय प्रताप सिंह ने बताया कि हाईरिस्क वाले क्षेत्रों की सूची भेजकर सभी ब्लाक क्षेत्र की सीएचसी-पीएचसी के चिकित्साधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को इन जगहों पर प्रभावी कार्यवाई करने को कहा गया है। इन हाईरिस्क एरिया मे से कई क्षेत्रों मे एंटीलार्वा छिड़काव, फॉगिंग, नाला-नालियों की सफाई तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवा कर उनको कवर कर लिया गया है। बता दें कि जिन स्थानों को हाई रिस्क के तौर पर चिन्हित किया है इनमें बीते साल भी कई जगहों पर बड़ी संख्या में लोग मच्छर जनित और संचारी रोगों का शिकार हो चुके हैं। यहां स्वास्थ्य महकमे ने कैंप लगाकर लोगों का इलाज भी किया था।
ग्रामीण क्षेत्र के ये एरिया हैं हाई रिस्क
जिले के चार ब्लॉकों के 17 ग्रामीण क्षेत्रों को हाईरिस्क एरिया मे चिन्हित किया गया है। इसमें कन्नौज ब्लॉक के कुल 11 हाईरिस्क क्षेत्रों में फगुआ, नसरापुर, नेरा, गोरा, नथपुरवा, भुडिया, रामपुर गंधरपुर, मुरैया बुजुर्ग, मलिकापुर, महमूदपुर, गांगेमऊ शामिल है। जबकि जलालाबाद ब्लॉक का इनायतपुर गांव व छिबरामऊ ब्लॉक का कसावा गांव को चिन्हित किया गया। वहीं उमर्दा ब्लॉक के कुल चार हाईरिस्क क्षेत्र में नुनारी, अगौस, जी एम सी कैम्पस व इंजीनियरिंग कॉलेज हॉस्टल को भी रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।