Increasing Mosquito Menace in Kannauj Health Risks Rising Amid Weather Changes गर्मी के साथ बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, बीमार हो रहे लोग, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsIncreasing Mosquito Menace in Kannauj Health Risks Rising Amid Weather Changes

गर्मी के साथ बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, बीमार हो रहे लोग

Kannauj News - कन्नौज में मौसम बदलने के साथ मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। मोहल्ला डाक बंगला, हर्ष नगर, और अन्य क्षेत्रों में मच्छर लोगों को परेशान कर रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लोग मच्छरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 10 April 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी के साथ बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, बीमार हो रहे लोग

कन्नौज, संवाददाता। बदलते मौसम के साथ मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। शहर के मोहल्ला डाक बंगला, हर्ष नगर, देविन टोला, सराय गली, अंबेडकर नगर और शिवजी नगर में शाम होते ही मच्छर लोगों को परेशान कर रहे हैं। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लोग बीमार होकर अस्पतालों मे पहुँच रहे है। जिला अस्पताल मे रोजाना बड़ी संख्या में मौसमी बीमारियों के मरीज इलाज करवा रहे है। मच्छर लोगों का जीना दूभर किए हैं। लोग मच्छरों से बचाव के लिए हर तरह का प्रयोग कर रहे हैं। मच्छरों को मारने के लिए कीटनाशक दवाओं के छिड़काव एवं फॉगिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने आंखें बंद कर रखी है। मच्छरों की बढ़ती संख्या का आलम है कि रात ही नहीं दिन में भी इनका प्रकोप जारी रहता है। वहीं शाम होते ही लोगों का किसी स्थान पर थोड़ी देर बैठना भी मुश्किल हो जाता है। घर हो या दुकान हर जगह मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। इसके चलते संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। बीमारी के भय से लोग मच्छरदानी व मच्छर भगाने वाले क्वायल का प्रयोग करते हैं। मोहल्ला डाक बंगला निवासी शिवांग बाजपेई, अरविंद, यश दुबे, राजू यादव, शिवम, हर्षित दुबे, ने बताया कि सदर नगर पालिका के कर्मी मोहल्ले मे फागिंग करने के लिए गाड़ी से आते है। वह कर्मी गाड़ी को मोहल्ले की सड़कों से तेज रफ्तार मे निकाल ले जाते है। इससे मोहल्ले मे फागिंग नही हो पा रही है। और न ही नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया है। यदि मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के व्यापक इंतजाम न किए गए तो मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।