Indergarh Police Station Day Complaints Addressed Efficiently Under DM-SP Leadership इंदरगढ़ में डीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsIndergarh Police Station Day Complaints Addressed Efficiently Under DM-SP Leadership

इंदरगढ़ में डीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

Kannauj News - तिर्वा/इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना परिसर में शनिवार को डीएम-एसपी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण थाना

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 8 Feb 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
इंदरगढ़ में डीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

तिर्वा/इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना परिसर में शनिवार को डीएम-एसपी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान नौ फरियादियों ने अपनी शिकायतें रखी। जिनमें से छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को भेजकर जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।

आयोजित समाधान दिवस के दौरान डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को समय से निस्तारित करें। राजस्व संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व कर्मियों व पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर उनका निस्तारण करें। निस्तारण के बाद वादी को मोबाइल पर सूचना अवश्य दें। जिससे वह बार बार अफसरों के चक्कर न लगाए। इस दौरान एसपी विनोद कुमार ने कहा कि थाने में महिलाओं से संबंधित आने वाली शिकायतों के लिए महिला हेल्प डेस्क पर 24 घण्टे महिला पुलिस कर्मियों की तैनात रहे। महिलाएं संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारित करें। तिर्वा कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम अशोक कुमार व सीओ डॉ.प्रियंका बाजपेई ने शिकायतें सुनी। यहां सात फरियादियों ने अपनी शिकायतें अफसरों के सामने रखीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।