ट्रिपिंग की समस्या के निजात दिलाने के लिए लगाए जा रहे पैनल
Kannauj News - गर्मी और बरसात के दौरान बिजली की ट्रिपिंग को रोकने के लिए एमसीसीबी पैनल लगाए जा रहे हैं। दो साल पहले बिजली विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। अब स्वीकृति मिलने पर पैनल लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई...

तिर्वा, संवाददाता। गर्मी एवं बरसात के दिनों में बिजली की ट्रिपिंग को बचाने के लिए एमसीसीबी पैनल लगाए जा रहें। जिससे ट्रिपिंग होने के बावजूद बिजली की आपूर्ती निर्बाध रूप से मिलती रहे। जिसके लिए बिजली विभाग ने दो वर्ष पहले शासन को प्रस्ताव भेजा था। स्वीकृति आने पर अब पैनल लगाने शुरू हो गए।
कस्बे में आए दिन बिजली की ट्रिपिंग से विधुत आपूर्ति बंद हो जाती थी। जिससे ट्रिपिंग को ठीक करने के लिए कई घंटे काम करने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू हो पाती थी। जिससे बिजली उपभोक्ताओं में बिजली न आने की शिकायत बनी रहती थी। ट्रिपिंग को बचाने के लिए अब एमसीसीबी पैनल जा रहे हैं। विधुत विभाग के एसडीओ कुलदीप सिंह राजपूत ने बताया कि ट्रान्सफामों में एमसीसीबी पैनलों को लगाने के लिए विभाग ने दो वर्ष पहले शासन को प्रस्ताव भेजा था। जिसकी स्वकृति मिलते ही अब पैनलों को लगाना शुरू कर दिया गया। उन्होंने ने बताया कि दो लाइन जहां-जहां पर बनाई गई हैं। उन ट्रांन्फार्मों में बिजली के एमसीसीबी पैनल लगाए जा रहें है। कस्बे के प्रथम चरण में 6 पैनल लगाए जाएगें। जिससे ट्रिपिंग होते ही ट्रान्सफार्मों को सुरक्षित बचाया जा सके। एवं दोबारा बिजली की शुरूआत की जा सके। कस्बे में अन्डरग्राउन्ड बिजली की लाइनें पड़ी होने के बावजूद आए दिन फाल्ट होने की शिकायतें आ रही थी। जिसको लेकर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति में दिक्कत आ रही थी। अब इन दिक्कतों को दूर करने के लिए चरण बाई चरण सुधार किया जा रहा है। जिससे कस्बे में बिजली का सर्किट पूरा किया जा सके। एवं उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप दी जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।