एक के बाद तीन वाहनों की भिड़ंत में नौ घायल
Kannauj News - तालग्राम, संवाददाता। ई-रिक्सा में कार में टक्कर मार दी। पीछे से आ रही दूसरीपुलिस ने मामूली चोटिल सवारियों को निजी व गंभीर घायलों को सीएचसी तालग्राम भर

तालग्राम, संवाददाता। ई-रिक्सा में कार में टक्कर मार दी। पीछे से आ रही दूसरी कार की भिड़ंत हो गई। एक के बाद तीन वाहनों की भिड़ंत में ई-रिक्सा चालक युवक व उसका भतीजा समेत नौ लोग घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के तालग्राम-तिर्वा मार्ग के मवई मोड़ पर रविवार की दोपहर ग्राम सतौरा निवासी ई-रिक्सा चालक रामभजन (45) पुत्र सदालाल अपने भतीजे बंशी (18) पुत्र जयवीर के साथ खड़े थे। तभी तालग्राम की तरफ से आ रही कानपुर नगर के पनकी निवासी अनुरुद्ध कुमार की कार ने ई-रिक्सा में जोरदार टक्कर मार दी। फिरोजाबाद थाना रसूलपुर सदर बाजार निवासी अनवर पुत्र जहीर कार से परिवार के मकनपुर मेला जा रहे थे। उनकी कार भी पीछे से जा टकराई। जिससे कार में सवार वह और उनकी मां सबाना बनो व परिवार की आरजू, सलीम, रानी, राजवर, कौफ़सान चोटिल हो गए। जबकि रिक्सा चालक भजन लाल, भतीजा बंशी घायल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामूली चोटिल सवारियों को निजी व गंभीर घायलों को सीएचसी तालग्राम भर्ती कराया। जहां से सतौरा निवासी ई-रिक्सा चालक भजन लाल व बंशी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।