Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTheft of Water Taps from Homes in Prempur Village Under Every House Tap Scheme
कई घरों के बाहर से खोल ले गए पानी की टोटियां
Kannauj News - छिबरामऊ के प्रेमपुर गांव में हर घर नल योजना के तहत पानी की टंकी और नल की टोटियां लगाई गई थीं। बीती रात चोरों ने कई घरों के बाहर से टोटियां चुरा लीं। सुबह जब लोगों ने देखा, तो कई घरों के बाहर नल की...
Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 12 April 2025 02:01 AM

छिबरामऊ। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत प्रेमपुर में हर घर नल योजना के तहत गांव में पानी की टंकी बनवाई गई थी। इसी के साथ हर घर में पाइप लाइन डालकर दरवाजे पर नल की टोटी लगवाई गई थी। बीती रात चोरों ने गांव के स्वामी शरण, जितेंद्र कुमार, तुलाराम पाल, अनूप दुबे, रूपेश कुमार व जगदीश चंद्र सैनी के घर के बाहर लगी टोटियां खोलकर चोरी कर ली गई। सुबह आंख खुलने पर जब लोगों ने घर के बाहर देखा, तब मामले की जानकारी हुई। पता चला एक के बाद एक कई घरों के बाहर लगी पानी के नल की टोटियां गायब हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।