मारपीट में तीन महिलाएं घायल, रिपोर्ट दर्ज
Kannauj News - छिबरामऊ, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रौरी गांव में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने मंगलवार की शाम करीब 6 बजे वह अपने परिवार के साथ दरवाजे पर बैठा था। त

छिबरामऊ, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रौरी गांव में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी, जिसमें तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के रौरी गांव निवासी आवेश कुमार पुत्र वेदराम ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 6 बजे वह अपने परिवार के साथ दरवाजे पर बैठा था। तभी उसके गांव के राजेन्द्र सिंह पाल उर्फ पसेरीलाल पुत्र बालकराम व कमलकिशोर, श्याम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह व रामलड़ते पुत्र रामचरन शराब के नशे में आकर उनके लेबर गोलू को मना करने की बात कहते हुये गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। वह सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गये। जिससे उसकी मां केलावाती, भाभी गीता देवी व चाची ममता को चोटें आयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।