आंधी और बारिश के बाद फसल सुरक्षित करने में जुटे किसान
Kannauj News - गुगरापुर, कन्नौज में मौसम के अचानक बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई। बारिश और तेज हवा ने गेहूं की कटी फसल को प्रभावित किया। किसान खेतों में मेहनत करते नजर आए, फसल को बचाने के लिए थ्रेसर और ट्रैक्टर का...

गुगरापुर,कन्नौज। मौसम का मिजाज बदलने से गुरुवार को बारिश के साथ तेज हवा चली जिससे गेहूं की कटी फसल भीग गई और खड़ी फसल खेतों में बिछ गई। शुक्रवार को किसान फसल बचाने के लिए खेतों पर मशक्कत करते दिखे। थ्रेसर से कटाई हो या कट चुकी फसल के बाद बचे भूसे को भी किसान सुरक्षित करते दिखे। पूरे दिन यह सिलसिला जारी रहा। किसानों की एक निगाह आसमान तो दूजी खेत पर रही। हालांकि, हल्की बारिश का फसलों पर कुछ खास असर पड़ा नहीं, लेकिन किसानी के काम ने तेजी पकड़ ली है। अप्रैल की शुरुआत से ही गेहूं की पक चुकी फसलों की कटाई शुरू हो गई थी, जो लगातार जारी है। इसी बीच गुरुवार सुबह अचानक हुई बारिश ने किसानों की धड़कनें बढ़ा दीं थी। शुक्रवार को धूप निकलने के बाद किसानों द्वारा किसी तरह ट्रैक्टर व थ्रेसर का इंतजाम करते हुए काम शुरू किया गया। उधर, भूसे को बोरियों में भरकर सुरक्षित करते दिखे। खेत खलिहानों में पूरे दिन चहलकदमी देखने को मिली। मौसम वैज्ञानिक डॉ.अमरेंद्र यादव ने बताया कि अब फिलहाल बंदा बंदी के आसार नहीं हैं। लेकिन फिर भी किसान गेहूं की फसल को जल्द से जल्द सुरक्षित कर लें। इसके अलावा जिन किसानों का कटा पड़ा गेहूं भींगा हो वह तेज धूप का फायदा ले उन्हें पलटते रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।