हैकाथॉन में सीएसजेएमयू बना विजेता
Kanpur News - कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के छात्रों ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2023 में विजय हासिल की। हैदराबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में विवि की टीम ने पहले टॉप फाइव में स्थान प्राप्त किया...

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। क्यूएस रैंक में स्थान बनाने वाले छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर अपने विवि का नाम रोशन किया है। हैदराबाद में हुई स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एआईएच) में हिस्सा लेते हुए विवि के यूआईईटी के छात्रों की टीम विजेता बनी है। छह सदस्यीय टीम ने नव सृजन के नेतृत्व में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। टीम में अनुजा वर्मा, नमन सिंह, सूर्यांश गुप्ता, निखिल सिंह व आदित्य प्रताप शामिल रहे। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि वर्धमान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, हैदराबाद में आयोजित हुए हैकाथॉन के फाइनल में सीएसजेएमयू की टीम ने पहले टॉप फाइव में स्थान प्राप्त किया। इसमें आईआईआईटी कोटा, एमिटी यूनिवर्सिटी जालंधर, आईआईआईटी वडोदरा, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, श्रीवैष्णव विद्यापीठ इंदौर की टीम भी शामिल थी। फिर सीएसजेएमयू की टीम ने सभी संस्थानों को पीछे छोड़ इस कैटेगरी में विजेता बनने का गौरव हासिल किया। विवि की टीम ने डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ साइंस की ओर से दिए गिए सिंटेक्स वीवर्स टास्क में जीत हासिल की। विवि में एसआईएच के समन्वयक संजय सिंह ने बताया कि इस इवेंट में विजेता टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई।
49000 टीमों ने किया था प्रतिभागः इस साल आयोजित हुए हैकाथॉन में विभिन्न संस्थानों-विश्वविद्यालयों से कुल 49,000 टीम (प्रति टीम में छह सदस्य) ने हिस्सा लिया। हैकाथॉन में हर टीम को एक समस्या दी जाती है। टीम के सदस्य समस्या सुलझाकर अपनी कैटेगरी में आगे बढ़ते हैं। ग्रैंड फिनाले के लिए पांच टीमों का चयन किया जाता है। प्रत्येक संस्थान से प्रॉब्लम ऑफ स्टेटमेंट के लिए एक टीम को नामांकित किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।