भगवान धनवंतरि की पूजा कर लोगों के स्वस्थ होने की कामना की
Kanpur News - भगवान धन्वंतरि जयंती के अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में धनवंतरि अभिषेक, पूजन और महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नशा मुक्ति शिविर भी आयोजित हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति और...

कानपुर वरिष्ठ संवाददाता। धन, वैभव, सुख, शांति, समृद्धि एवं आरोग्य के पावन पर्व भगवान धन्वंतरि जयंती के अवसर पर मंगलवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन और वूमेन फोरम ने संयुक्त रूप से यूनिवर्सिटी परिसर स्थित औषधि वाटिका में धनवंतरि अभिषेक, पूजन एवं महायज्ञ किया। परिसर में कुशल चिकित्सकों ने नशा मुक्ति के ध्येय से लोगों को निरोगित बनाने का शिविर भी आयोजित हुआ। वेद मंत्रों के बीच विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक समेत शिक्षकों और चिकित्सकों ने भगवान धनवंतरि की पूजा और हवन आदि किया। लोगों के स्वस्थ और निरोगी होने की कामना की।
विश्वविद्यालय प्रांगण में हाल ही में राज्यपाल ने भगवान धन्वंतरि की विशाल मूर्ति का अनावरण किया गया था। जिसे फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों ने तैयार किया था। भगवान धनवंतरि जयंती के अवसर पर आरएसएस के प्रांत प्रचारक श्री राम और कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने महायज्ञ में भाग लिया। यहां फोरम की डॉ. नीरजा गुप्ता, डॉ. प्रतिमा गुप्ता, डॉ, वन्दना पाठक, डॉ. सोनम गुप्ता, डॉ, वंदना कटियार, एसोसिएशन की ओर से डॉ. एके मिश्र, डॉ. आरके गुप्ता, डॉ. अतुल कटियार, डॉ. विनय गुप्ता आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।