सीएसजेएमयू में होगी फिल्म मेकिंग की पढ़ाई, मिलेगी डिग्री
Kanpur News - सीएसजेएमयू में होगी फिल्म मेकिंग की पढ़ाई, मिलेगी डिग्री सीएसजेएमयू में होगी फिल्म मेकिंग की पढ़ाई, मिलेगी डिग्री

कानपुर। फिल्मी दुनिया में अपना कॅरियर बनाने के इच्छुक युवा अब शहर में ही अभिनय, निर्देशन और सिनेमेटोग्राफी की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसको लेकर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने मंगलवार को मुंबई के रंगशिला प्रोडक्शन हाउस के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत इसी सत्र से फिल्म मेकिंग का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। विवि के सेंटर फॉर एकेडमिक्स में आयोजित कार्यक्रम में विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि रंगशिला प्रोडक्शन संग समझौता ज्ञापन छात्रों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। विवि के छात्र नाटक, अभिनय, निर्देशन और अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। रंगमंच की दुनिया में छात्रों को प्रशिक्षण मिलेगा। छात्र अपने सपनों को शहर में रहकर कम खर्च में पूरा कर सकेंगे। रंगशिला प्रोडक्शन के फाउंडर और फिल्म डायरेक्टर अवनीश मिश्रा ने कहा, छात्रों को वर्कशॉप, कोर्सेज और फैकल्टी एक्सचेंज के माध्यम से फिल्म मेकिंग के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य थिएटर और परफॉर्मिंग आर्ट्स को सिर्फ एक मंच तक सीमित न रखकर उसे शिक्षा का अहम हिस्सा बनाएं। इसमें छात्र पढ़ाई के साथ अभिव्यक्ति और रचनात्मकता सीखेंगे। पटकथा लेखक सचिन मालवीय ने कहा कि कला सिर्फ मंच तक ही सीमित नहीं हैं, कला संपूर्ण जीवन है। उन्होंने कहा कि थिएटर हमें अच्छा कलाकार बनाने के साथ संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक भी बनाता है। इस एमओयू के जरिए छात्रों को पाठ्यक्रम के साथ प्रैक्टिकल अनुभव भी दिया जाएगा। विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि यह साझेदारी छात्रों को फिल्मी दुनिया में काम करने के योग्य बनाने के साथ अवसर भी प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ फिल्म बनाने की बारीकियां समझाएंगे। इस मौके पर विवि के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ. दिवाकर अवस्थी, डॉ. ओमशंकर गुप्ता, डॉ.जितेंद्र डबराल, डॉ.रश्मि गौतम, प्रेम किशोर शुक्ला, सागर कनौजिया आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।