बारिश से साउथ सिटी में जलभराव, कीचड़ से सनी सड़कें
Kanpur News - बारिश से साउथ सिटी में जलभराव, कीचड़ से सनी सड़कें बारिश से साउथ सिटी में जलभराव, कीचड़ से सनी सड़कें

कानपुर। अचानक हुई तेज बारिश से गुरुवार को मख्य शहर से लेकर साउथ सिटी तक जलभराव हो गया। दोपहर तक कई इलाकों में पानी भरा रहा। सबसे ज्यादा परेशानी साउथ सिटी के लोगों को उठानी पड़ी। इलाकाई लोगों को जलभराव और कीचड़ से होकर आना-जाना पड़ा। बारिश से साउथ सिटी के साकेतनगर, गोविंदनगर, नंदलाल चौराहा, कर्रही, जरौली, गुजैनी, यशोदानगर और बर्रा की सड़कें जलमग्न हो गई। साकेतनगर और बर्रा की गलियों में भी पानी भर गया। शहर में अफीमकोठी, जरीब चौकी, कल्याणपुर के मिर्जापुर, शिवली रोड, मैनावती मार्ग समेत कई इलाकों में पानी भरा रहा। शाम होने के साथ ही धीमे-धीमे पानी निकल गया। इसके बाद सड़क पर फैले कीचड़ से राहागीरों का आना-जाना दूभर हो गया।
शहर में कई जगह सीवर लाइन डालने, सड़कें बनाने और बिजली की लाइन डालने का काम चल रहा है। खुदाई कर लाइनों को डाला जा रहा है। बारिश से खुदाई कर निकाली गई मिट्टी सड़क पर फैल गई। इससे कई राहगीर गिरकर जख्मी हो गए। कई जगह मलबा पूरी सड़क पर बिखर गया।
नगर निगम ने कुछ जोनों में नाला सफाई शुरू करा दी थी। ऐसे में नालों को साफ कर निकाली गई सिल्ट नहीं उठी। सिल्ट का ढेर लगा था। बारिश से सिल्ट का ढेर सड़क पर फैल गया। कई जगह वह वापस नाले में चला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।