आईआईटी एआई से करेगा जागरूक, आईटीएस करेगा मदद
Kanpur News - आईआईटी कानपुर और भारतीय विचारक समिति (आईटीएस) मिलकर आम जनता को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के प्रभाव और उपयोग के बारे में जानकारी देंगे। यह जानकारी सरल भाषा में दी जाएगी, जिसमें एआई के फायदे और...

भारतीय विचारक समिति ने आईआईटी निदेशक से की भेंट, दोनों के बीच बनी सहमति समिति के संरक्षक एवं उद्योगपति बलराम नरूला के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल
कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी कानपुर और भारतीय विचारक समिति (आईटीएस) मिलकर शहर में आम जनता को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के बारे में जानकारी देंगे। सरल भाषा में उन्हें बताया जाएगा कि इससे जीवन में क्या प्रभाव पड़ेगा। इसके क्या फायदे होंगे और क्या नुकसान। इससे कैसे सतर्क रहना होगा।
समिति के संरक्षक एवं उद्योगपति बलराम नरूला के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल से शनिवार को मिला। उनसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की जटिलता को लोगों को सरल ढंग से समझाने पर चर्चा हुई। तय हुआ कि आईआईटी व आइटीएस मिलकर शहर व आसपास जिलों समेत औद्योगिक क्षेत्रों में एआई को लेकर सेमिनार आयोजित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसमें एआई के मानव जीवन पर भविष्य में पड़ने वाले प्रभाव, तकनीक के क्षेत्र में एआई के दखल, एआई के उपयोग की बढ़ती कार्यशैली, दफ्तरों, निजी कार्यों में एआई की जरूरत जैसे मुद्दों पर बात की जाएगी। इसके लिए निदेशक ने सहमति दी है। जल्द ही संयुक्त रूप से शहर की शिक्षण संस्थाओं, औद्योगिक क्षेत्र के दिग्गजों के बीच मंथन होगा।
अनंत मर्यादा तत्व भेंट की
प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें शहर के विकास, ड्रोन तकनीक, राष्ट्रीय सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे व हवाई सेवाओं में आईआईटी की ओर से किए जा रहे कार्यों के लिए भी सराहा। उनके कोरोना काल के समय के देश को दिए गए योगदान पर भी चर्चा हुई। उत्तर मध्य रेलवे के रेल उपयोग परामर्शदात्री समिति के निवर्तमान सदस्य महेंद्र बहादुर सिंह ने रेलवे के लिए किए जा रहे आधुनिक कार्यों पर उनसे चर्चा की व सहयोग मांगा। उद्योगपति नरूला ने आईआईटी निदेशक को अपनी पुस्तक अनंत मर्यादा तत्व भेंट की। संस्था के सचिव उमेश चंद्र दीक्षित, प्रोफेसर अलका तांगड़ी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।