90 सेकेंड का क्वांटम वीडियो बनाओ, इनाम पाओ
Kanpur News - 90 सेकेंड का क्वांटम वीडियो बनाओ, इनाम पाओ 90 सेकेंड का क्वांटम वीडियो बनाओ, इनाम पाओ

कानपुर। राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के तहत आईआईटी इस साल देशव्यापी क्वांटम वीडियो निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं को क्वांटम तकनीकों के भावी प्रयोग संबंधी अपनी रचनात्मक अवधारणा को वीडियो से प्रस्तुत करना होगा। शीर्ष 10 वीडियो आधिकारिक राष्ट्रीय क्वांटम मिशन प्लेटफार्म पर प्रमुखता से दिखाए जाएंगे और शीर्ष तीन प्रविष्टियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। वीडियो जमा करने की अंतिम तिथि पांच मई है। संस्थान के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि विश्व क्वांटम दिवस के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय क्वांटम मिशन समन्वय सेल की ओर से आयोजित एक हाई-प्रोफाइल क्वांटम इवेंट में शीर्ष प्रतिभागियों को शामिल होने का भी मौका मिलेगा। प्रतियोगिता का विषय भारत के महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, रक्षा और कृषि में क्वांटम तकनीकों की परिवर्तनकारी क्षमता है। इस प्रतियोगिता में देश के सभी शैक्षणिक विषयों के 18 से 22 वर्ष आयु वाले छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 90 सेकंड (1.5 मिनट) का वीडियो तैयार करना होगा जो अंग्रेजी भाषा में होगा। क्षेत्रीय भाषा में भी वीडियो बनाया जा सकता है, लेकिन अंग्रेजी सब-टाइटिल का प्रयोग करना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।