सूरज के तल्ख तेवर से गर्मी हुई प्रचंड,बढ़ रही बेचैनी
Kanpur News - कानपुर देहात में सूरज की तेज तपन और बढ़ते पारे से गर्मी ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। गर्म हवाओं से राहगीर बेहाल हैं और पशु-पक्षी भी परेशान हैं। बिजली की कटौती और लो वोल्टेज की समस्याएँ भी...

कानपुर देहात, संवाददाता। जिले में सूरज के तल्ख तेवर व पारा में हो रहे इजाफा से गर्मी और प्रचंड हो गई है। गर्मी से लोगों के साथ पशु-पक्षी बेहाल हैं। जबकि गर्म हवा के थपेड़े राहगीरों को झुलसा रहे हैं। शनिवार को दिन चए़ने के साथ तेज धूप व गर्म हवा के थपेड़े लोगों को झुलसाते रहे। दोपहर में पारा 38.4 डिग्री पर पहुंचने से बढ़ी गर्मी से बेहाल राहगीर छाया तलाशते नजर आए।
जनपद में पारा बढ़ने के साथ ही प्रचंड गर्मी से जन जीवन अस्त-व्यस्त है। आसमान में दहकते सूरज की तपन व गर्म हवा के थपेड़ों से लोगों के साथ ही पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। गर्मी के साथ बिजली की कटौती व लो वोल्टेज के साथ ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ताओं की हालत खराब होने लगी है। वहीं गर्मी से लोगों का दिन का चैन छिनने के साथ रात की नींद खराब हो रही है।शुक्रवार रात में पारा सामान्य से करीब दो डिग्री से ऊपर रहने से लोग गर्मी से परेशान रहे। शनिवार को दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप व गर्म हवा लोगों को झुलसाने लगी। दोपहर में पारा सामान्य से सवा तीन डिग्री ऊपर पहुंचने तथा चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेचैन कर दिया। जबकि करीब साढ़े चार किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली गर्म उत्तर पश्चिमी हवा राहगीरों को झुलसाती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।