भावी पीढ़ी को गुरुकुल से संस्कार दिलाएं : वासुदेवानंद सरस्वती
Kanpur News - जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने गुरुकुल की स्थापना के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर हिंदू को अपने धर्म के अनुसार भावी पीढ़ियों को संस्कार और साहित्य का ज्ञान देने की आवश्यकता...

जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि गुरुकुल की स्थापना का अलग महत्व है। हर हिंदू अपने धर्म के आधार पर भावी पीढ़ियों को गुरुकुल के जरिए संस्कार एवं साहित्य का ज्ञान दिलाएं ताकि सनातन धर्म की रक्षा में वे लोग सहायक बने। पनकी स्थित एक गेस्ट हाउस में देरशाम पहुंचे जगदगुरु वासुदेवानंद ने बुद्धिजीवियों के सम्मेलन में शिरकत की। वे सोमवार को गंगा संदेश यात्रा एवं नारायण गुरुकुलम की स्थापना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यहां गंगा रक्षा पीठ के पीठाधीश्वर रामजी त्रिपाठी, केए दुबे पदमेश, महंत श्रीकृष्ण दास, मुकुंद मिश्र,अवधेश बाजपेयी, दिनेश बाजपेयी, बृजेश अवस्थी, डॉ शैलेंद्र दीक्षित आदि रहे। संचालन रामजी त्रिपाठी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।