ज्योतिषाचार्य की कार पर पथराव में एक और आरोपित गिरफ्तार
Kanpur News - कानपुर में बेकनगंज के नई सड़क पर ज्योतिषाचार्य की कार पर अराजक तत्वों ने ईंट-पत्थर चलाए। इस घटना में ज्योतिषाचार्य अजय जौहरी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने एक और आरोपित मो़ कैफ को गिरफ्तार किया। पुलिस की...

कानपुर। बेकनगंज के नई सड़क पर ज्योतिषाचार्य की कार पर ईंट-पत्थर चलाने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को धर दबोचा। आरोपितों की करतूत की वजह से दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। जिससे माहौल बिगड़ने से बचा था। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर जेल भेज दिया। जूही कला निवाासी ज्योतिषाचार्य अजय जौहरी तीस मार्च को भूसा टोली से परेड की तरफ जा रहे थे। तभी नई सड़क पर खड़े अराजक तत्वों ने कार पर ईंट-पत्थर चला दिए थे। पथराव में अजय बाल-बाल बच गए थे। शोर-शराबा सुन राहगीरों ने एक आरोपित को दौड़ाकर पकड़ लिया था। इस पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। पुलिस की सतर्कता से माहौल बिगड़ने से बचा गया था। उधर, मुकदमे के बाद गुरुवार को पुलिस ने बीमा अस्पताल के पास से रिजवी रोड निवासी एक और आरोपित मो़ कैफ को गिरफ्तार किया। बेकनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।