Kanpur Cricket Association KDMA League Matches Highlights with SS Club and YMCA Victories आईआईटी कैम्पस ने तिलक सोसायटी को हराया, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Cricket Association KDMA League Matches Highlights with SS Club and YMCA Victories

आईआईटी कैम्पस ने तिलक सोसायटी को हराया

Kanpur News - आईआईटी कैम्पस ने तिलक सोसायटी को हराया आईआईटी कैम्पस ने तिलक सोसायटी को हराया आईआईटी कैम्पस ने तिलक सोसायटी को हराया

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 3 May 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
आईआईटी कैम्पस ने तिलक सोसायटी को हराया

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की केडीएमए क्रिकेट लीग में शनिवार को अलग-अलग मैदानों में पांच मैच खेले गए। पहले मैच में एसएस क्लब ने गीतांजलि क्लब को 10 विकेट से हराया। दूसरे मैच में रोलैंड ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को छह विकेट से हराया। तीसरे मैच में कैम्पस आईआईटी ने तिलक सोसायटी को 81 रन से हराया। चौथे मैच में वाईएमसीए ने स्पोर्टिंग यूनियन को 142 रन से करारी मात दी। पांचवें मैच में वीनस क्लब ने एचबीटीयू को एक विकेट से हराया। जेम्स मैदान पर खेले गए मैच में गीतांजलि क्लब की पूरी टीम 16.5 ओवर में 56 रन पर सिमट गई।

जवाब में एसएस क्लब ने 7.1 ओवर में बिना विकेट खोए 57 रन बनाकर मैच जीता। पीएसी मैदान पर खेले गए मैच में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 23 ओवर में 97 रन बनाए। टीम की ओर से अंकुर कपूर ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में अंकुल जैन ने तीन, सात्विक व शिवम पटेल ने दो-दो विकेट लिया। जवाब में रोलैंड क्लब ने 15 ओवर में चार विकेट पर 101 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से अंकुल जैन ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। आईआईटी मैदान पर खेले गए मैच में कैम्पस आईआईटी ने 35.1 ओवर में 200 रन बनाए। टीम की ओर से शुभ यादव ने 52 रन बनाए। गेंदबाजी में गौरव अग्निहोत्री को पांच, आकाश जैन को तीन सफलता मिली। जवाब में तिलक सोसायटी की पूरी टीम 32.2 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सोनू ने 35 रन बनाए। गेंदबाजी में अर्नव कुलकर्णी ने पांच व विवेक ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। रामलखन भट्ट मैदान पर खेले गए मैच में वाईएमसीए ने 35 ओवर में सात विकेट पर 249 रन बनाए। टीम की ओर से विशेष अग्निहोत्री ने 64 रन बनाए। गेंदबाजी में अंकित यादव व लोकेश ने दो-दो विकेट लिया। जवाब में स्पोर्टिंग यूनियन की पूरी टीम 24 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से आर्यन वर्मा ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी में अमन चौधरी ने पांच खिलाड़ियों को आउट किया। एचबीटीयू मैदान पर खेले गए मैच में एचबीटीयू ने 32.3 ओवर में 149 रन बनाए। टीम की ओर से आर्यन सिंह ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में संस्कार शर्मा को चार, लकी राजपूत को तीन सफलता मिली। जवाब में वीनस क्लब ने 27.3 ओवर में नौ विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से आकाश सिंह ने 38 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।