सुधरा केस्को, केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की रैंकिंग में ए पर पहुंचा
Kanpur News - कानपुर। शहरवासियों को दी जाने वाली बिजली सुविधाओं को लेकर केस्को ने बड़ी कामयाबी हासिल

शहरवासियों को दी जाने वाली बिजली सुविधाओं को लेकर केस्को ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की 2023-24 की रैंकिंग में केस्को ने ए स्थान हासिल किया है। पिछले साल 2022-2023 में जारी रैंकिंग में केस्को बी प्लस पर था। केस्को के मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि ऑपरेशनल रिलाइबिलिटी में केस्को को ए, कनेक्शन व अतिरिक्त सेवाओं में बी प्लस, मीटरिंग, बिलिंग व कलेक्शन में बी प्लस और फॉल्ट व ग्रीवांस में केस्को को एक प्लस रैंक मिली है। ओवरऑल केस्को ने ए रैंक हासिल की है। केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने बताया कि रैंकिंग में बड़ा सुधार हुआ है। लगातार केस्को अपने उपभोक्ताओं को और बेहतर सुविधा देने के लिए काम कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।