महाराजपुर में पिकअप पलटने के मामले में दूसरी मौत
Kanpur News - महाराजपुर में एक तेज रफ्तार पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में फतेहपुर के विवेक गुप्ता की मौत हो गई और 60 वर्षीय व्यापारी होरीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। होरीलाल का इलाज हैलट में चल रहा था,...

महाराजपुर में तेज रफ्तार पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलटने के मामले में युवक की मौत के बाद एक व्यापारी की भी मौत हो गई। उनका इलाज हैलट में चल रहा था। महाराजपुर में आईटीबीपी के पास तेज रफ्तार पिकअप मंगलवार सुबह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया था। इस हादसे में पिकअप सवार फतेहपुर के हथगांव रजीपुर निवासी विवेक गुप्ता की मौत हो गई थी, जबकि इसी गांव के 60 वर्षीय व्यापारी होरीलाल गंभीर घायल हो गए थे। हैलट में मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई। बेटे संदीप ने बताया कि पिता पिकअप में सौंफ लदवाकर कलेक्टरगंज बाजार जा रहे थे, तभी हादसा हुआ। पति की मौत के बाद पत्नी सियाकली का रो-रोकर बुरा है। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।