ग्रामीण बाजारों में पेयजल और जाम की समस्या का हो समाधान
Kanpur News - नर्वल बाजार के व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्रामीण बाजारों में पेयजल समस्या और जाम की समस्या को हल करने की मांग की गई। व्यापारियों ने चकेरी अंडर पास और महाराजपुर अंडरपास में जाम से...

नर्वल बाजार के व्यापारियों ने शुक्रवार को एसडीएम नर्वल को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें ग्रामीण बाजारों में पेयजल समस्या को दूर करने और जाम की समस्या को समाप्त करने की मांग रखी। नर्वल बाजार के चेयरमैन दीपक मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारी एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा के कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। व्यापारियों ने मांग की है कि चकेरी अंडर पास में चकेरी एयरपोर्ट से वापस रामादेवी आने के दौरान जाम लगता है। इसी प्रकार से महाराजपुर अंडरपास में नर्वल तहसील मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाई जाए। इसके साथ ही नर्वल तहसील से टेंपो स्टैंड के बीच में दो स्थानों पर वाटर कूलर, साढ़ चौराहे, पाली बाजार चौराहे, सरसौल बाजार, महाराजपुर बाजार, पुरवामीर बाजार, कुढ़नी मन्दिर प्रांगण व चौराहे और टौंस चौराहे पर पेयजल के वाटर कूलर स्थापित कराए जाएं। इस मौके पर शिववीर सिंह तोमर, अनुज साहू, रीतेश शिवहरे, शमीम राईन समेत आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।