ट्राइडेंट को हरा रॉयल इलेवन बना चैम्पियन
Kanpur News - ट्राइडेंट को हरा रॉयल इलेवन बना चैम्पियन ट्राइडेंट को हरा रॉयल इलेवन बना चैम्पियन ट्राइडेंट को हरा रॉयल इलेवन बना चैम्पियन

कानपुर। संडे क्रिकेट लीग सीजन-2 का फाइनल मैच रॉयल इलेवन और ट्राइडेंट इलेवन के बीच खेला गया। इसमें रॉयल इलेवन ने 41 रन से मैच जीतकर खिताब जीता। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल इलेवन ने 25 ओवर में सात विकेट पर 169 रन बनाए। टीम की ओर से क्षितिज तिवारी ने 77 रन बनाए। गेंदबाजी में अनूप दीक्षित को तीन व मो. तल्हा को दो सफलता मिली। जवाब में ट्राइडेंट इलेवन की पूरी टीम 21.4 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से नीरज शाक्य ने सर्वाधिक 47 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी में क्षितिज तिवारी ने चार व अनुभव ने दो को आउट किया। क्षितिज को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। वहीं, मो. आरिफ को श्रेष्ठ बल्लेबाज और अंकित राय को श्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अमिताभ बाजपेई, वीरेंद्र शुक्ला ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एहसान इमरान, मो. याकूब, हसमत हुसैन, विकास टंडन, सुधीर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।