ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
Kanpur News - ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

कानपुर। कानपुर ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार को किदवई नगर स्थित साईंधाम पार्क में ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट का आयोजन हुआ। इसमें 250 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि जेबी मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र सिंह, पार्क के सीनियर संरक्षक डीके बाजपेयी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब बच्चों को समर्थन देकर उन्हें राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है। इसमें लायन एकेडमी के बच्चों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों को नेशनल गोल्ड मेडल लाने पर 11 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाने की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर नीरज सिंह, मनीष शर्मा, महेंद्र कुमार, गोपीनाथ शाहू, शैलेंद्र खरे, चंद्रमोहन, दिव्या, कुलदीप, विकास आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।