चकेरी में इंटर की दो छात्राएं अगवा
Kanpur News - चकेरी के दो अलग-अलग क्षेत्रों में इंटर की दो छात्राएं संदिग्ध हालात में लापता हो गईं। एक 15 वर्षीय छात्रा कोचिंग के लिए निकली थी, जबकि दूसरी 16 वर्षीय छात्रा भी कोचिंग के लिए गई थी। परिजनों ने अपहरण...

चकेरी के दो अलग-अलग क्षेत्रों में घर से कोचिंग के लिए निकलीं इंटर की दो छात्राएं संदिग्ध हालात में लापता हो गईं। परिजनों ने अज्ञात पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। किशोरियों की तलाश की जा रही है। पहली घटना सदानंद नगर की है। महिला के अनुसार उनकी 15 वर्षीय बेटी इंटर की छात्रा है। पीड़िता ने बताया कि बीते शनिवार की शाम को बेटी घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी। उसके बाद वापस नहीं लौटी। काफी समय होने पर जब बेटी वापस नहीं लौटी तो पीड़ित ने कोचिंग में फोन कर पता लगाया। जानकारी हुई कि बेटी कोचिंग पढ़ने ही नहीं आई।
दूसरी घटना शिवकटरा की है। महिला ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी इंटर की छात्रा है। बीते शुक्रवार की दोपहर को वह लाल बंगला में कोचिंग पढ़ने गई थी। लेकिन उसके बाद से वापस लौटकर नहीं आई। तलाश करने के बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चला तो महिला ने चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छात्राओं की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।