मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, डेयरी संचालक अलर्ट
Kausambi News - मंझनपुर में नकली पनीर की फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने चाकवन में छापा मारकर पांच कुंतल नकली पनीर और केमिकल बरामद किया। कारखाना सीज कर दिया गया है और अब अन्य डेयरी की जांच की जा...

मंझनपुर, संवाददाता नकली पनीर फैक्टरी का भंडाफोड़ होने के बाद से खाद्य रसद की टीम सख्त हो गई। इसकी वजह से दुकानदार भी अलर्ट हो गए हैं। खासकर डेयरी संचालक ज्यादा एहतियात बरत रहे हैं। कोखराज के चाकवन में चल रही नकली पनीर की फैक्टरी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा था। कारखाना से टीम को पांच कुंतल नकली पनीर मिली थी। इसके अलावा चार सौ लीटर पनीर बनाने के लिए केमिकल व अन्य सामग्री मिली थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए कारखाना को सीज कर दिया है। जांच में यह पता चला है कि राजस्थान के पलवल का कारीगर यह नकली पनीर तैयार करता था।
इसकी सप्लाई सीधे कानपुर थी। इस खुलासे के बाद टीम की निगाह जिले में चल रही अन्य डेयरी पर टिकी है। एक-एक डेयरी का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। साथ ही राजस्थान से आकर जिले में मिठाई का कारोबार करने वालों पर भी टीम की निगाह है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा ममता चौधरी ने बताया कि सोमवार को हुई कार्रवाई को लेकर विभाग पूरी तरह से गंभीर है। नकली दूध व पनीर का कारोबार किसी भी कीमत पर नहीं होने पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।