रंगदारी मांगने वाला साइबर ठग बंदी, भेजा जेल
Kausambi News - मंझनपुर की एक महिला ने बताया कि अनजान नंबर से उसकी बेटी को फोटो वायरल करने की धमकी दी गई। आरोपी ने 50 हजार रुपये की मांग की और मांग पूरी न होने पर रिश्तेदारों को फोटो भेज दी। साइबर थाना में केस दर्ज...

मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि अनजान नम्बर से उसकी बेटी के मोबाइल पर कॉल आती है। फोन करने वाला बेटी को फोटो एडिट कर प्रसारित करने की धमकी देता है। फोटो नहीं वायरल करने के लिए वह 50 हजार रुपये की मांग करता है। डिमांड पूरी नहीं होने पर उसने कई रिश्तेदारों के पास फोटो भेज भी दी थी। मामले में पीड़ित युवती की मां की तहरीर पर एक मई को साइबर थाना में केस दर्ज हुआ था। साइबर थानाध्यक्ष सियाकांत चौरसिया ने बताया कि आरोपी के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा था। इस बीच बुधवार सुबह पता चला कि आरोपी सिराथू रेलवे फाटक के पास खड़ा होकर किसी साधन का इंतजार कर रहा है।
इस पर उपनिरीक्षक बलराम सिंह फोर्स के साथ सिराथू पहुंचे और घेराबंदी कर बलरामपुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के विशुनीपुर चीनी मिल कॉलोनी निवासी राहुल कुमार उर्फ राज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। लिखापढ़ी कर उसका चालान कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।