चायल ब्लाक कार्यालय में मिली गंदगी पर भड़के डीएम
Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी ने चायल ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया। गंदगी देखकर नाराजगी जताई और साफ-सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। कार्यालय की रंगाई-पुताई करने और खेल मैदान के निर्माण को जल्द पूरा...

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को चायल ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय परिसर में गंदगी मिलने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। डीएम ने निर्देष दिया कि साफ सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। कार्यालय भवन की रंगाई-पुताई कराने का भी निर्देश दिया। साथ ही कहा कि पत्रावलियों का रखरखाव सूचीबद्ध तरीके से किया जाए। ब्लाक कार्यालय के पीछे निर्माणाधीन खेल मैदान को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। ब्लाक मिशन प्रबंधक इकाई कार्यालय में साफ सफाई व फाइलों को रखरखाव बेहतर करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने आईजीआरएस सहित अन्य शिकायती पंजिका का अवलोकन किया। लंबित शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।