Fake Cement Seized Legal Action Initiated Against Pickup Driver and Owner in Sarai Akil जांच में नकली निकली 110 बोरी सीमेंट, मुकदमा , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFake Cement Seized Legal Action Initiated Against Pickup Driver and Owner in Sarai Akil

जांच में नकली निकली 110 बोरी सीमेंट, मुकदमा

Kausambi News - सरायअकिल के फकीराबाद चौराहे पर सात महीने पहले पकड़ी गई 110 बोरी सीमेंट जांच में नकली निकली। अल्ट्राटेक कंपनी के अफसर ने पिकअप चालक और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 19 April 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
जांच में नकली निकली 110 बोरी सीमेंट, मुकदमा

सरायअकिल के फकीराबाद चौराहे पर करीब सात महीने पहले पिकअप में पकड़ी गई 110 बोरी सीमेंट जांच में नकली निकली। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित कंपनी के अफसर ने पिकअप चालक व मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के गुरुग्राम में संचालित एक सीमेंट कंपनी की टीम ने 29 सितंबर 2024 को सरायअकिल क्षेत्र में छापामारी की थी। इस दौरान फकीराबाद चौराहे पर एक पिकअप पकड़ी गई थी। इसमें 110 बोरी सीमेंट लदी थी। टीम को देखकर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया था। टीम ने वाहन को माल समेत स्थानीय थाने पर खड़ा करा दिया था। सीमेंट का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार को अल्ट्राटेक कंपनी के टीम लीटर नीरज मिश्रा ने पिकअप चालक व मालिक के खिलाफ डुब्लीकेशी करने का मुकदमा दर्ज कराया। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस अपने स्तर से जांच करेगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।