जूनियर विद्यालय सुरसेनी में विदाई समारोह आयोजित
Kausambi News - बीआरसी नेवादा के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरसेनी में कक्षा आठ के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र और उपहार दिए गए। पंकज...

बीआरसी नेवादा के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरसेनी में मंगलवार को कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षकों ने प्रशस्ति पत्र देते हुए मुंह मीठा कराया। जूनियर विद्यालय सुरसेनी में मंगलवार को कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर परीक्षा परिणाम में कक्षा आठ के छात्र पंकज प्रजापति प्रथम, रेनू मिश्रा द्वितीय व मुस्कान प्रजापति ने तीसरा स्थान हासिल किया था। इन बच्चों को शिक्षकों द्वारा प्रशस्तिपत्र देते हुए गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड तृषा पांडेय कक्षा पांच व पंकज प्रजापति कक्षा आठ को दिया गया। अंत में अध्यापकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदा किया। इस मौके पर प्रधाध्यापक हामिद अली, सहायक अध्यपक सियाराम, नीरज कुमार, विपन सिंह, अनुराधा चंदेल व शिक्षामित्र नितेंद्र द्विवेदी, अनीता द्विवेदी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।