Fraud Case Registered Against Steel Trader for Rs 60 Lakhs in Manjhanpur सरिया व्यापारी पर 60 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFraud Case Registered Against Steel Trader for Rs 60 Lakhs in Manjhanpur

सरिया व्यापारी पर 60 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा

Kausambi News - मंझनपुर में सैनी थाना पुलिस ने सिराथू कस्बे के एक सरिया कारोबारी के खिलाफ 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने फर्जी बिल जारी कर पैसे की हेराफेरी की। शिकायत के बाद आरोपी फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 11 April 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
सरिया व्यापारी पर 60 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा

मंझनपुर, संवाददाता सैनी थाना पुलिस ने सिराथू कस्बा निवासी एक सरिया कारोबारी के खिलाफ 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी के आदेश पर पार्टनर की तहरीर पर रिपोर्ट लिखी गई है। कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी परिवार समेत घर पर ताला बंद कर फरार हो गया है।

बांदा जनपद के बिसंडा कस्बा निवासी ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि व्यावसायिक फर्म विंध्याचल इंटरप्राइजेज तिंदवारी रोड बांदा का मुख्य पार्टनर है। सिराथू कस्बे के कृष्ण चंद्र उर्फ अंशू के साथ उसका व्यवसायिक संबंध था। दोनों मिलकर पिछले कई वर्षों से सरिया का व्यवसाय कर रहे थे। पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी कपिल अग्रवाल की अग्रवाल फर्म स्टील्स से माल मंगवाया जाता था। पीड़ित ज्ञानेंद्र गुप्ता की मानें तो लगभग चार महीने पहले मासिक रिटर्न दाखिल करते समय जानकारी हुई कि आरोपी कृष्ण चंद्र ने अग्रवाल स्टील्स फर्म से 20 दिसंबर को 13,39,879 व 23 दिसंबर को 13,39,3371 रुपये के दो फर्जी बिल जारी कराए हैं। जबकि, दोनों बिलों की मॉल आपूर्ति हुई ही नहीं। इसकी जानकारी होने पर वह आरोपी कृष्ण चंद्र के सिराथू स्थित घर गया तो उसने मॉल की आपूर्ति देने व रकम वापसी करने से मना कर दिया। विवाद करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। अब आरोपी कृष्ण चंद्र ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है। साथ ही घर छोड़कर परिवार समेत लापता हो गया है। पीड़ित कारोबारी ने मामले की ​शिकायत एसपी से की। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश व ज्ञानेंद्र की तहरीर पर गुरुवार को सैनी पुलिस ने आरोपी कारोबारी के ​खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया ने बताया कि केस दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।