Fraudulent Land Deal Woman Duped in Sarai Akil Village शातिर ने जमीन बेचने के नाम पर की धोखाधड़ी, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFraudulent Land Deal Woman Duped in Sarai Akil Village

शातिर ने जमीन बेचने के नाम पर की धोखाधड़ी

Kausambi News - सरायअकिल के भक्तन का पुरवा गांव की कुसुम देवी को एक शातिर ने जमीन बेचने के नाम पर ठग लिया। उसने महिला को अपने हिस्से से ज्यादा जमीन का बैनामा किया और पैसे भी लिए। जब महिला मेड़बंदी कराने गई, तो उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 3 April 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
शातिर ने जमीन बेचने के नाम पर की धोखाधड़ी

सरायअकिल के भक्तन का पुरवा गांव की एक महिला को शातिर ने जमीन बेचने के नाम पर ठग लिया। अपने अंश से अधिक महिला को बैनामा किया। मेड़बंदी कराने महिला पहुंची तो जानकारी हुई। महिला ने डीएम से शिकायत की है। डीएम को शिकायती पत्र देते हुए भक्त का पुरवा गांव की कुसुम देवी पत्नी राम प्रकाश ने बताया कि जैतपुर पूरे हजारी गांव के एक व्यक्ति से उसने जमीन का सौदा किया था। शातिर ने अपने हिस्से से ज्यादा जमीन उसको बैनामा किया। इसका रुपया भी उसने लिया। जब वह मेड़बंदी कराने पहुंची तो लोगों ने विरोध किया, तब उसको हकीकत पता चली। शिकायत करने पर शातिर ने कहा कि उसकी बगल में जमीन पड़ी है, वह उसको दे देगा, लेकिन वह उसकी लिखा-पढ़ी करने के बजाय टालमटोल कर रहा है। महिला ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।