Massive Ambedkar Jayanti Procession Celebrated in Sarai Akil सरायअकिल में निकाली गई आंबेडकर की भव्य शोभा यात्रा, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMassive Ambedkar Jayanti Procession Celebrated in Sarai Akil

सरायअकिल में निकाली गई आंबेडकर की भव्य शोभा यात्रा

Kausambi News - जिले में आम्बेडकर जयंती पर सरायअकिल में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में दर्जनों गांवों के लोग अपनी झांकियों के साथ शामिल हुए और नाचते-गाते हुए पूरे सरायअकिल का भ्रमण किया। पुलिस ने यातायात...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 14 April 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
सरायअकिल में निकाली गई आंबेडकर की भव्य शोभा यात्रा

जिले में आम्बेडकर जयंती पर सरायअकिल में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाती है। सरायअकिल में दर्जनों गांवों के लोग अपनी झांकियों के साथ इकट्ठा होते हैं, इसके बाद नाचते-गाते हुए वह पूरे सरायअकिल का भ्रमण करते हैं। इस दौरान जगह-जगह झांकियों का स्वागत होता है। संत शिरोमणि रविदास पीठ ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी शरद राव के नेतृत्व में सोमवार को करन चौराहा से करीब एक बजे धूमधाम के साथ डा. भीमराव आम्बेडकर की जंयती के अवसर पर झांकी व शोभा यात्रा निकाली गई। डीजे बैंड की धुन पर लोग झूमते रहे। इस शोभा यात्रा के आसपास के दर्जनों गांवों का जुलूस एक के बाद एक शामिल होता रहा। देखते ही देखते लंबा कारवां बन गया। इससे सरायअकिल-प्रयागराज मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। किसी तरह पुलिस ने मुख्य मार्ग को खाली करवाकर यातायात को बहाल करवाया। यात्रा बाजार पहुंची तो भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जगह-जगह डॉ. आम्बेडकर की झांकी को रोक कर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राम प्रकाश बल्ला, अमरेंद्र गौतम, सतीश गोयल, राजू गौतम, विश्व प्रभाकर, सिद्धार्थ राव, संक्रांति राव, दीपक गौतम आदि लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।