Mid-Day Meal Crisis at Riyayadeh Mafi School 243 Children Affected Due to Fund Withdrawal Issues कंपोजिट विद्यालय रैयादेह माफी में फिर नहीं बना मध्याह्न भोजन , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMid-Day Meal Crisis at Riyayadeh Mafi School 243 Children Affected Due to Fund Withdrawal Issues

कंपोजिट विद्यालय रैयादेह माफी में फिर नहीं बना मध्याह्न भोजन

Kausambi News - विकास खंड चायल के कंपोजिट विद्यालय रैयादेह माफी में 243 बच्चों का दोपहर का भोजन नहीं बन सका। प्रधान ने पिछले 19 महीने से एमडीएम खाते से पैसा नहीं निकालने के कारण यह समस्या उत्पन्न की। शिक्षिकाओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 18 March 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
कंपोजिट विद्यालय रैयादेह माफी में फिर नहीं बना मध्याह्न भोजन

विकास खंड चायल के कंपोजिट विद्यालय रैयादेह माफी में पढ़ने वाले 243 बच्चों के दोपहर का भोजन मंगलवार को नहीं बन सका। आरोप है कि पिछले 19 महीने में कई बार अफसरों को पत्र लिखने के बाद भी एमडीएम संचालन की समस्या का निस्तारण नहीं किया जा सका हैं। एमडीएम खाते से प्रधान के पैसा नहीं निकालने से बच्चों के दोपहर का भोजन मंगलवार से बनना फिर बंद हो गया है। प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार सुमन ने बताया कि विद्यालय में कुल 243 बच्चे पंजीकृत हैं। दो साल पहले ग्राम प्रधान की हरकतों से आजिज आकर विद्यालय की एक शिक्षिका ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया था। इसी बात से नाराज होकर ग्राम प्रधान सितंबर वर्ष 2023 से एमडीएम के खाते से पैसा नहीं निकाल रहे हैं। पिछले 19 महीने से वह अपने वेतन से और उधार लेकर बच्चों का एमडीएम बनवा रहे हैं। इसकी जानकारी एसएमसी के माध्यम से बीइओ, बीएसए समेत जिलाधिकारी को दी जा चुकी है। इसके बाद भी एमडीएम संयुक्त खाता प्रधान से अलग नहीं किया जा सका है। पिछले 19 महीने में वह अपने तनख्वाह का तकरीबन 2.5 लाख रुपये एमडीएम बनवाने के लिए खर्च कर चुके हैं। बार बार पत्र लिखने के बाद भी अधिकारी समस्या का निस्तारण नहीं कर रहे हैं। वहीं, ग्राम प्रधान मिठाई लाल का आरोप है कि उनके एमडीएम बनवाने पर इतने ही बच्चों का खर्च 12 हजार रुपये आता था। जबकि प्रधानाध्यापक के बनवाने पर 28 हजार रुपये भुगतान होने लगा था। इसी बात विरोध करने के कारण शिक्षकों ने लामबंद होकर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया है। उनका कहना है कि मुकदमे के बाद से विद्यालय नहीं जाने के कारण बच्चों की वास्तविक संख्या का भी पता नहीं चल पाता है। इसलिए वह पैसा नहीं निकाल रहे हैं। वह पहले भी अधिकारियों को बता चुके हैं कि एसएमसी अध्यक्ष से संबद्ध कर एमडीएम खाते का संचालन करा सकते हैं।

सितंबर वर्ष 2023 में भी आठ दिन नहीं बना था मध्याह्न भोजन

प्रधान और शिक्षकों की रार में एमडीएम खाते से पैसे नहीं निकालने से 18 सितंबर वर्ष 2023 से 27 सितंबर वर्ष 2023 तक मध्याह्न भोजन नहीं बना था। तब बीइओ हिना सिद्दीकी ने एसएमसी अध्यक्ष का एमडीएम ज्वाईंट खाता खुलवा कर जल्द ही समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है।

कंपोजिट विद्यालय में मिड डे मील बराबर बन रहा है। फिलहाल एमडीएम खाते से पैसे नहीं निकालने की जानकारी नहीं है। मामले में जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी।

कौशलेन्द्र कुशवाहा, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।