Outstanding Students Honored at Dharma Devi Inter College for UP Board Exam Success अनुष्का समेत 19 मेधावियों का सम्मान, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsOutstanding Students Honored at Dharma Devi Inter College for UP Board Exam Success

अनुष्का समेत 19 मेधावियों का सम्मान

Kausambi News - धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन में यूपी बोर्ड की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रधान प्रतिनिधि ने छात्रों को माला पहनाई और उपहार दिए। अनुष्का सिंह ने प्रदेश में दूसरा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 2 May 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
अनुष्का समेत 19 मेधावियों का सम्मान

धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन में शुक्रवार को यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर अंक लाकर प्रदेश एवं जिले स्तर पर नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधान प्रतिनिधि द्वारा माला पहनाने के बाद उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य राम किरन त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करने वाली कॉलेज क़ी अनुष्का सिंह एवं जिले में प्रथम स्थान पाने वाली मानसी पटेल सहित 19 छात्र-छात्राओं को प्रधान प्रतिनिधि द्वारा माला पहना कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

प्रधान प्रतिनिधि द्वारा छात्रों के अभिभावकों को भी अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कानेमई शिव प्रकाश राजपूत ने मेधावियों पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए आगामी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया और उज्जवल भविष्य क़ी शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रामकिरण त्रिपाठी एवं शिक्षकों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव प्रकाश राजपूत द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिये भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।