25 दिन बाद एसपी के निर्देश पर दर्ज हुई मारपीट की एफआईआर
Kausambi News - कोखराज पुलिस ने 25 दिन बाद मारपीट की एफआईआर दर्ज की। बाइक और स्कूटी की टक्कर में युवक को पीटा गया। पीड़ित की माँ की शिकायत पर एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज हुआ। संजय मिश्र समेत चार लोगों के खिलाफ...

कोखराज पुलिस ने घटना के 25 दिन बाद सोमवार को मारपीट की एफआईआर पुलिस अधीक्षक के निदेश पर दर्ज कर ली। बाइक और स्कूटी की भिड़ंत में पड़ोसी गांव के दबंगों ने युवक को सरेराह पीटते हुए लहूलुहान कर दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। अहिरारा गांव की केतकी देवी पत्नी राम दुलारे ने बताया कि 20 जुलाई की दोपहर उसका बेटा शेष कुमार साथी को बुलाने के लिए पड़ोसी गांव टडहर जा रहा था। गांव के बाहर सामने से आए मोहनपुर गांव के संजय मिश्र की स्कूटी, बाइक में भिड़ गई। इसके बाद संजय ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। शेष ने विरोध किया तो आरोपित ने साथियों को बुलाकर शेष कुमार को पीटकर अधमरा कर दिया। इलाकाई पुलिस ने नहीं सुना तो सोमवार को पीड़ित मां ने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी के निर्देश पर आरोपित संजय समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।