एसडीएम ने कोटेदारों संग की बैठक
Kausambi News - चायल तहसील में एसडीएम ने कोटेदारों के साथ बैठक की, जिसमें ई-केवाईसी और पीएम सूर्य घर, मुख्यमंत्री युवा योजना पर चर्चा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विक्रेता अपने गांव से आवेदन करें और राशन वितरण...

तहसील चायल सभागार में गुरुवार को एसडीएम ने कोटेदारों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पीएम सूर्य घर, मुख्यमंत्री युवा योजना समेत 80 प्रतिशत से कम राशन कार्ड धारकों के ई केवाईसी को लेकर कोटेदारों को निर्देश दिए। एसडीएम आकाश सिंह ने बैठक के दौरान कोटेदारों से कहा कि सभी विक्रेता अपने गांव से कम से कम तीन पीएम सूर्य घर आवेदन और मुख्यमंत्री युवा योजना का एक आवेदन अवश्य कराएं। इसके आलावा उन्होंने अन्नपूर्णा भवन की स्थिति, साइन बोर्ड, स्टाक बोर्ड, रेट बोर्ड, अंत्योदय कार्डधारकों की सूची, संबंधित विभागीय अधिकारियों के नाम व फोन नंबर सभी दुकानों पर लिखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों और पात्र लाभार्थियों के अगर राशन कार्ड नहीं बने हैं, उनका आवेदन करा कर राशनकार्ड निर्गत कराएं। इस दौरान खाद्यान रख रखाव, अभिलेखों का सत्यापन, मृतक सदस्यों के निरस्तीकरण व आईरिस खाद्यान वितरण आदि कार्यों को समय पर कराने का निर्देश दिया। कोटेदारों को हिदायत देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में मौके पर ही राशन भी पहुंचने लगा है। जनता के साथ किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। सही समय से वितरण करें। उन्होंने आगाह किया कि घटतौली न करें। राशन कार्ड धारकों को कोटेदार राशन वितरण के समय परेशान न करें। किसी प्रकार की घटतौली का प्रयास भी न करें, शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर चायल इलाके के सभी कोटेदार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।