अपहरण के इनामी आरोपी को तलाश रही छह जिलों की पुलिस
Kausambi News - सैनी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव में 13 वर्षीय किशोर प्रतीक का अपहरण किया गया था। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी शिवबाबू मौर्य अब तक फरार है। एसपी ने...

सैनी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव निवासी किशोर का अपहरण करने के मामले में फरार आरोपी की तलाश छह जिलों की पुलिस कर रही है। एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित करने के बाद आसपास के सभी जनपदों की पुलिस को अलर्ट कर दिया है। हालांकि, घटना के हफ्ते भर बाद भी वह पकड़ा नहीं जा सका है। पहाड़पुर कोदन निवासी भारत लाल विश्वकर्मा के 13 वर्षीय बेटे प्रतीक उर्फ रितिक का छह अप्रैल की रात बड़े भाई शिवा के साथ सोते वक्त अपहरण कर लिया गया था। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाई। 12 घंटे के भीतर ख्वाजा कड़क शाह दरगाह के पास मुठभेड़ के बाद आरोपी करारी के चक सैयदअलीपुर निवासी सुभाष चंद्र विश्वकर्मा, अमुरा निवासी गुड्डू यादव और अड़हरा निवासी अमित यादव को गिरफ्तार कर किशोर को सकुशल बरामद कर लिया था। घटना का मास्टर माइंड अरविंद यादव पुत्र मुन्नालाल निवासी टेवां दूसरे दिन पकड़ा गया था। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया ने बताया कि इस सनसनीखेज अपहरण में करारी थाना क्षेत्र के पिपरकुंडी गांव का शिवबाबू मौर्य पुत्र रामगोपाल भी शामिल था। वह अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित करने के बाद कौशाम्बी सहित प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बांदा व चित्रकूट जिले की पुलिस को चौकन्ना किया है। सभी जिलों के एसपी को आरोपी की फोटो भेजे जाने के साथ उसका हुलिया भी बताया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।