Shocking Loan Sharking Case in Pipri Victim Harassed and Assaulted After Paying 2 Lakh 40 हजार देकर वसूले 2.2 लाख, ब्याज तले जोत दिया खेत , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsShocking Loan Sharking Case in Pipri Victim Harassed and Assaulted After Paying 2 Lakh

40 हजार देकर वसूले 2.2 लाख, ब्याज तले जोत दिया खेत

Kausambi News - पिपरी इलाके में सूदखोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छब्बा लाल ने राहुल यादव से 40 हजार रुपये उधार लिए और 2 लाख 2 हजार रुपये चुका दिए, फिर भी ब्याज खत्म नहीं हुआ। विरोध करने पर उसकी पिटाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 1 April 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
40 हजार देकर वसूले 2.2 लाख, ब्याज तले जोत दिया खेत

पिपरी इलाके में सूदखोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 40 हजार रुपया ब्याज पर उधार देकर एक व्यक्ति से दो लाख दो हजार रुपया वसूल किया गया। इसके बाद भी ब्याज खत्म नहीं हुआ और ब्याज की रकम तले पीड़ित का खेत जोत लिया गया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गई। मामले में अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करना ठीक नहीं समझा था। पिपरी थाना क्षेत्र के बलहेपुर गांव निवासी छब्बा लाल पुत्र स्व. भाई लाल ने बताया कि अगस्त 2021 में उसकी बेटी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। इलाज के लिए गांव के ही राहुल यादव से 40 हजार रुपया 10 प्रतिशत ब्याज पर उधार लिया था। पीड़ित के मुताबिक उसने धीरे-धीरे करके आरोपी राहुल को दो लाख दो हजार रुपये दे दिए। इसके बाद वह डेढ़ लाख रुपया ब्याज का बताकर और मांगने लगा। असमर्थता जताने पर 12 बिस्वा खेत जोत लिया। विरोध करने पर 20 अक्तूबर 2024 को अपने भाई मनोज यादव व पिता बबून यादव के साथ घर में घुसकर पिटाई की। जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। पीड़ित का कहना है कि इसकी शिकायत उसने स्थानीय थाना से लेकर एसपी तक से की। कहीं से भी इंसाफ नहीं मिला तो अदालत का दरवाजा खटखटाया। पिपरी एसओ सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।