डीडीआर के 41 छात्रों को मिला टैबलेट
Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी के महेशपुर स्थित डीडीआर निजी आईटीआई में टैबलेट वितरण कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि कल्पना सोनकर ने 41 छात्रों को टैबलेट दिए। उन्होंने कहा कि टैबलेट छात्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं...
नगर पालिका परिषद भरवारी के महेशपुर स्थित डीडीआर निजी आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने 41 छात्रों को टैबलेट वितरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने मां सरस्वती के चित्र पर पूजन एवं माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के जीवन में टैबलेट की उपयोगिता बहुत महत्वपूर्ण है। शासन की इस पहल से छात्रों को पढ़ाई में फायदा मिलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने 41 बच्चों को टैबलेट वितरित किया। विद्यालय प्रबंधक संजय उपाध्याय ने छात्रों को टैबलेट का उपयोग सकारात्मक क्षेत्र में करने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्र, संरक्षिका पुष्पा रानी विश्वास, रामशंकर वर्मा, धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मुकेश यादव, राधेश्याम पाल सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।