चोरों ने मकान व शोरूम से लाखों का माल उड़ाया
Kausambi News - सिराथू कस्बे में चोरों ने टाइल्स शोरूम और एक सूने मकान में घुसकर लाखों का माल चुरा लिया। शोरूम से छह हजार रुपये नकद और हार्डवेयर का सामान चुराया गया। एक मकान से एक लाख 25 हजार रुपये, सोना और चांदी के...
सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू कस्बा स्थित टाइल्स शोरूम और सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी-गहने समेत लाखों का माल पार कर दिया।
सिराथू निवासी प्रतीक केसरवानी पुत्र बुद्धसेन ने कस्बे में ही टाइल्स का शोरूम खोल रखा है। बुधवार की रात वह शोरूम बंद करके घर चला गया। इस दौरान ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर गल्ले में रखा छह हजार रुपये नकद और तकरीबन 20 हजार रुपया कीमत का हार्डवेयर का सामान उठा ले गए। वहीं, सिराथू की ही अहमादुन निशा पत्नी मुकीम ने बताया कि मंगलवार को वह मकान में ताला बंद करके परिवार के साथ निमंत्रण में शामिल होने चली गई थी। गुरुवार की सुबह लौटकर आई तो देखा कि घर में कमरों के सभी ताले टूटे हुए थे। आलमारी-बक्से का ताला भी टूटा था। आलमारी में रखा एक लाख 25 हजार रुपया, सात तोला सोना व लगभग एक किलो चांदी का जेवर गायब था। इस संबंध में सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि चोरों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही घटनाओं का खुलासा करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।