बुआ पर पुश्तैनी भूमि अपने नाम दर्ज कराने का आरोप
Kausambi News - सिराथू तहसील के जवई पड़री निवासी अशोक कुमार ने डीएम से शिकायत की है कि उसकी बुआ ने उसे कागजों में मृत दिखाकर पुश्तैनी भूमि अपने नाम करा ली। पिता और बाबा की मौत के बाद वह ननिहाल में रह रहा था। पीड़ित ने...

सिराथू तहसील के जवई पड़री निवासी एक व्यक्ति ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से शिकायत कर आरोप लगाया है कि पिता व बाबा की मौत के बाद वह ननिहाल में रह रहा था। इस दौरान उसकी बुआ ने उसे कागजों में मृत दिखाकर पुश्तैनी भूमि अपने नाम करा ली। पीड़ित ने जांच कराकर कार्रवाई की मांग डीएम से की है। जवई पड़री निवासी अशोक कुमार पुत्र स्व. सूरजबली ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके पिता व बाबा की मौत हो गई है। पिता व बाबा की मौत के बाद वह अपने भाई संजय कुमार व माता सूरजकली के साथ गोराजू स्थित ननिहाल में रहने लगा। इसी दरम्यान बुआ शिव देवी मां बच्चों को कागजों में मृत दिखाकर गांव के कुछ जालसाजों से मिलकर पुश्तैनी भूमि अपने नाम करा ली। पीड़ित ने डीएम को बताया कि मामले की शिकायत सिराथू तहसील प्रशासन से की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीएम ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।