Violent Clash Between Neighbors in Sihori Village Five People Reported मारपीट में दो घायल, पांच लोगों पर केस दर्ज , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsViolent Clash Between Neighbors in Sihori Village Five People Reported

मारपीट में दो घायल, पांच लोगों पर केस दर्ज

Kausambi News - कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव में पड़ोसी अफाक और इशहाक खान के बीच हिंसक झड़प हुई। अफाक ने इशहाक पर वीडियो बनाने का आरोप लगाया और गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 2 May 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट में दो घायल, पांच लोगों पर केस दर्ज

कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव निवासी इशहाक खान पुत्र साहब खान ने बताया कि गुरुवार की सुबह पड़ोसी अफाक ने वीडियो बनाने का आरोप लगाकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर अपनी पत्नी तरन्नुम, बेटे वकाद व वसीम के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। वहीं, दूसरी ओर से अफाक का कहना है कि विपक्षी इशहाक खान आए दिन अपशब्द कहता है। ऐसा करने से मना करने पर उसने ही उसको पीटा था। बहरहाल, मारपीट के दौरान चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दिया।

कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।