Violent Clash Over Watermelon Farming Leads to Injuries and Police Action in Kashiya Village दो पक्षों में चटकी लाठी, चार जख्मी, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsViolent Clash Over Watermelon Farming Leads to Injuries and Police Action in Kashiya Village

दो पक्षों में चटकी लाठी, चार जख्मी

Kausambi News - कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव में मामूली विवाद पर पट्टीदारों के बीच लाठी-डंडे चले। चार लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष ने दूसरे पर मवेशी से फसल को नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 3 May 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों में चटकी लाठी, चार जख्मी

कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव में गुरुवार की शाम मामूली बात को लेकर पट्टीदारों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में चार लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कशिया पश्चिम निवासी चंद्रशंकर पुत्र शीतला प्रसाद साहू ने बताया कि गांव के बाहर गंगा के कछार में उसने तरबूज की खेती कर रखी है। पीड़ित की मानें तो गुरुवार की शाम परिवार का मलखान खेत की तरफ अपने मवेशियों को चरा रहा था। उसकी भैंस तरबूज के खेत में पहुंच गई और नुकसान करना शुरू कर दिया।

इसका विरोध करने पर पशु पालक मलखान ने गाली-गलौज करते हुए अपनी पत्नी, बेटे निरंजन व बेटी रन्नो के साथ मिलकर पिटाई कर दी। वहीं, दूसरे पक्ष से रामप्रसाद उर्फ मलखान का कहना है कि उसकी पत्नी सोना देवी, बेटा निरंजन व बहू सरोज साहू खेत में काम कर रही थी। विपक्षियों ने ही मवेशी से खेत चराने का झूठा आरोप लगाकर इन तीनों को पीटा है। आरोपियों ने पत्नी का मंगलसूत्र व झुमकी भी छीन ली है। मलखान की तहरीर पर पुलिस ने रामबाबू, उसके बेटे अंकित उर्फ अर्पित, अनमोल, परिवार के रामसिंह, संतोष, शीतला प्रसाद, चंद्रशंकर, रविशंकर व राजेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि क्रॉस केस दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।