Water Supply Negligence Exposed CDO Issues Adverse Entry Against Water Corporation Executive एक्सईएन जलनिगम को सीडीओ ने दी विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsWater Supply Negligence Exposed CDO Issues Adverse Entry Against Water Corporation Executive

एक्सईएन जलनिगम को सीडीओ ने दी विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि

Kausambi News - जल जीवन मिशन योजना के तहत ओवरहेड टैंक निर्माण और पाइपलाइन से पेयजल आपूर्ति में लापरवाही के कारण सीडीओ ने जलनिगम के एक्सईएन जैपाल सिंह को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है। कार्य समय पर न पूरा करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 14 April 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
एक्सईएन जलनिगम को सीडीओ ने दी विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि

जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत ओवरहेड टैंक निर्माण व पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति में लापरवाही उजागर होने पर सीडीओ ने एक्सईएन जलनिगम ग्रामीण जैपाल सिंह को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किया है। सीडीओ ने बताया कि विगत कई माह से समीक्षा के माध्यम से यह तथ्य प्रकाश में आ रहा है कि एक्सईएन द्वारा ओवर हेड टैंकों का निर्माण समय से पूरा न कराने तथा पाइप लाइन के माध्यम से जलापूर्ति के कार्य को समयबद्ध न करने के कारण योजना की प्रगति अवरुद्ध हो गयी है। इसी प्रकार पाइप लाइन बिछाने में सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर सड़कों एवं रास्तों को तोड़ा गया है। विडम्बना यह है कि अभी भी अधिकांश सड़कों की मरम्मत नहीं कराया गया, जिससे न केवल आवागमन बाधित है अपितु ओवर हेड टैकों का समय से निर्माण पूर्ण न करने से जलापूर्ति न करने तथा सड़कों का पुनस्र्थापना का कार्य न कराने के कारण जनसमुदाय, जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया स्तर से बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हो रही है। वर्तमान में भी अनेकों परियोजनायें या तो बन्द है अथवा समय-सीमा समाप्त होने के बाद भी पूर्ण नहीं हो रही है। उक्त योजना के क्रियांवयन में लापरवाही बरतने, समय से परियोजना पूर्ण न करने, टूटी सड़कों का पुर्नस्थापना न करने, शिकायतों का समाधान न करने, कार्यदायी संस्थाओं की स्वेच्छाचारिता पर नियंत्रण न करने तथा उक्त योजना में जिले की छवि खराब करने को लेकर विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की। सीडीओ की कार्रवाई से महकमे में हड़कम्प है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।