Devotees Skate 1 200 km to Kedarnath Spreading Environmental Awareness केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं का किया स्वागत, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsDevotees Skate 1 200 km to Kedarnath Spreading Environmental Awareness

केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं का किया स्वागत

Kushinagar News - कुशीनगर के तीन श्रद्धालु मुजफ्फरपुर से केदारनाथ की यात्रा स्केटिंग करके कर रहे हैं। उन्होंने 1,200 किलोमीटर की दूरी तय करने का संकल्प लिया है। यह यात्रा पर्यावरण और जीव-जंतुओं की सुरक्षा का संदेश देती...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 20 April 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं का किया स्वागत

कुशीनगर। मुजफ्फरपुर से केदारनाथ जा रहे तीनों श्रद्धालुओं का लोगों ने जगह-जगह रोककर स्वागत किया। लोगों ने इनकी आस्था को देखकर उत्साहवर्धन भी किया। युवकों ने बताया कि लगभग 1,200 किलोमीटर की दूरी स्केटिंग करके तय करेंगे तथा भगवान शिव को जल समर्पित करेंगे। यह टीम बरवा जंगल के समीप कुछ लोगों से मिली। लोग इनके इरादे को जानकर आश्चर्य चकित हो रहे थे। तीनों श्रद्धालुओं में दो मोतीहारी के हैं, जिनका नाम शनि उम्र 18 वर्ष तथा राजा यादव 19 वर्ष है। तीसरे श्रद्धालु मुजफ्फरपुर के साहबगंज निवासी पवन गुप्ता हैं। ये स्केटिंग के जरिए अयोध्या, हरिद्वार, तुंगनाथ (उत्तराखंड) व केदारनाथ का दर्शन करते हुए अपनी धार्मिक यात्रा समाप्त करेंगे।

तीनों ने बताया कि पर्यावरण एवं जीव-जंतुओं की सुरक्षा तथा ईधन बचाने का संदेश लेकर इस धार्मिक यात्रा पर निकले हैं। इसीलिए किसी वाहन से यात्रा करने की बजाय स्केटिंग करते हुए जा रहे हैं। इन श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रतिदिन 100 किलोमीटर से ऊपर की दूरी स्केटिंग करके तय करते हैं। हम लोग 12 दिन में केदारनाथ पहुंचने का संकल्प लेकर चले हैं। रास्ते में लोगो का बड़ा सहयोग मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।