Education and Character Development Keys to Responsible Citizenship in Kushinagar संपूर्ण विकास के लिए किताबी ज्ञान के साथ संस्कार व व्यवहारिक ज्ञान भी जरुरी, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsEducation and Character Development Keys to Responsible Citizenship in Kushinagar

संपूर्ण विकास के लिए किताबी ज्ञान के साथ संस्कार व व्यवहारिक ज्ञान भी जरुरी

Kushinagar News - कुशीनगर में इंटेलीजेंस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना ने बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक और नैतिक ज्ञान के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 30 March 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
संपूर्ण विकास के लिए किताबी ज्ञान के साथ संस्कार व व्यवहारिक ज्ञान भी जरुरी

कुशीनगर। बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ संस्कार और व्यवहारिक ज्ञान को भी विकसित करने का प्रयास किया जाय, जिससे उनका संपूर्ण विकास हो सके और भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सकें। ये बातें क्षेत्र के लक्षियां देवरिया स्थित इंटेलीजेंस पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्स तथा पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना ने कही। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक दौर में बच्चे किताबी ज्ञान में पारंगत तो हो जा रहे हैं लेकिन उनके अंदर व्यवहारिक व नैतिक ज्ञान का घोर अभाव देखा जा रहा है जो चिंता का विषय है। इसके लिये बहुत हद तक उनके अभिभावक भी इसके जिम्मेदार हैं लेकिन इस जिम्मेदारी को शिक्षक व विद्यालय को ही निभाना होगा।

इसके लिए बच्चों के अभिभावक, शिक्षक तथा विद्यालय को आपसी समन्यव स्थापित कर इस विषय पर काम करना होगा।कार्यक्रम को भाजपा नेता विनय तिवारी, मनीष तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू यादव किया तथा प्रबंधक कृष्कान्त सिंह ने आये हुये अथितियों के प्रति आभार प्रकट किया। विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले और अन्य कार्यों में विशेष रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान शिक्षक बबलू द्विवेदी, सौरभ पाण्डेय, विपिन जायसवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष चौरा विकास पाण्डेय, ब्रजेश पाण्डेय, मनीष सिंह, अजय तिवारी, आशुतोष त्रिपाठी, प्रशांत शुक्ला, गिरजेश शुक्ला, दिनेश सिंह, प्रदीप सिंह, राजन यादव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।