Investigation Reveals Fake English Medium Schools in Kushinagar एक मदरसे की मान्यता पर चल रहे दो अंग्रेजी मीडियम स्कूल, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsInvestigation Reveals Fake English Medium Schools in Kushinagar

एक मदरसे की मान्यता पर चल रहे दो अंग्रेजी मीडियम स्कूल

Kushinagar News - कुशीनगर। तुर्कपट्टी क्षेत्र में विभिन्न नामों से खुल रहे अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 17 April 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
एक मदरसे की मान्यता पर चल रहे दो अंग्रेजी मीडियम स्कूल

कुशीनगर। तुर्कपट्टी क्षेत्र में विभिन्न नामों से खुल रहे अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की शिकायत के बाद कसया एवं फाजिलनगर के बीईओ की जांच में एनसीआरटी बोर्ड के नाम पर संचालित इन विद्यालयों की मान्यता किसी मदरसा की है और वह संबंधित गांव में अस्तित्व में नहीं है।

बीईओ विजयपाल नारायण त्रिपाठी विकासखंड कसया के कुरमौटा स्थित डॉ. अम्बेडकर प्राथमिक विद्यालय मान्यता विहीन होने के कारण बंद कराया। सूचना के बाद बुधवार को वह सपहा स्थित एक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पर पहुंचे। मान्यता के नाम प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने उन्हें नज़बुन नेशा गर्ल्स स्कूल सपहा के मान्यता को कापी दी। 30 अप्रैल 2010 को क्रमांक 95 पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जारी मान्यता आदेश वाला यही प्रति बीईओ को एक दिन पूर्व फाजिलनगर विकासखंड के महासोन स्थित एक निजी विद्यालय से मिला था। क्रमांक 95 पर 30 अप्रैल 2010 को हुबहू एक ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी दोनों मान्यता पत्रों में सही कौन है, इसको लेकर असमंजस में फंसे बीईओ को तब आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, जब पता चला कि नज़बुन नेशा गर्ल्स स्कूल महासोन के नाम से महासोन में कोई मदरसा संचालित ही नहीं है। इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी विजयपाल नारायण त्रिपाठी ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कुशीनगर के नाम से एक ही क्रमांक पर दो मदरसों की मान्यता एक ही दिनांक में दो स्थलों के लिए जारी करना असंभव है। मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इसकी विधिवत जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।