Kushinagar Dangerous Hanging Power Line Poses Risk After Near Miss Accident लटक रहा जर्जर विद्युत तार, दे रहा दुर्घटना को दावत, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Dangerous Hanging Power Line Poses Risk After Near Miss Accident

लटक रहा जर्जर विद्युत तार, दे रहा दुर्घटना को दावत

Kushinagar News - कुशीनगर में खड्डा नगर पंचायत के काली मंदिर रोड पर लटक रहे जर्जर विद्युत तार ने दुर्घटना को जन्म दिया। हाल ही में एक पिकअप चालक इस तार से सटकर बाल-बाल बच गया। स्थानीय सभासद और निवासी कई बार शिकायत कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 11 April 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
लटक रहा जर्जर विद्युत तार, दे रहा दुर्घटना को दावत

कुशीनगर। खड्डा नगर पंचायत के काली मंदिर रोड पर लटक रहा जर्जर विद्युत तार दुर्घटना को दावत दे रहा है। सोमवार की रात उधर से गुजर रही पिकअप इस तार से सट गयी थी। करंट की चपेट में आने से पिकअप चालक बाल बाल बच गया। वार्ड के सभासद दिवाकर यादव ने सड़क से मात्र छह फीट ऊपर तार लटकने की शिकायत तहसील दिवस से लगायत विद्युत विभाग से की। लेकिन जिम्मेदारों ने इस ध्यान नहीं दिया, जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है। खड्डा के नेहरु नगर मोहल्ले में काली मंदिर जाने वाली सड़क पर वर्षो से बिजली के तार लटक रहे हैं। कस्बे में चारों तरफ तार बदलकर केबिल तार लगा दिया गया। लेकिन इस तार को नहीं बदला गया, जिससे तार सड़क से मात्र 6 फीट ऊपर लटक रहा है। वार्ड के सभासद सहित मोहल्ले के निवासी सुनील मिश्रा, जवाहिर गोंड, शेरु श्रीवास्तव, सुमंत पाण्डेय, लाल बहादुर, अजय गुप्ता, अजय मोदनवाल, विकास तिवारी, घनश्याम दुबे आदि ने दर्जनों बार इसकी शिकायत विभाग से लगायत अधिकारियों से की। लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिससे लोगों को हमेशा जान का खतरा बना हुआ है। सोमवार की रात लगभग एक बजे एक गनीमत रहा कि तार एक दूसरे तार में सट जाने से पिकअप चालक बाल बाल बच गया नहीं तो एक बड़ी दुघर्टना हो सकती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।